Maharashtra में Sharad Pawar बनेंगे King Maker, Sonia Gandhi से करेंगे मुलाक़ात | वनइंडिया हिन्दी

2019-11-02 468

NCP chief Sharad Pawar is to meet Congress president Sonia Gandhi in Delhi on Monday, as the stand-off between the BJP and the Shiv Sena over government formation in Maharashtra continues. There is possibility to supporting the Shiv Sena in an attempt to keep the BJP from power. The meeting will come three days after a Congress Rajya Sabha MP from the state wrote to Sonia Gandhi urging her to be open to the prospect of forming a government with the Shiv Sena.

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर मुंबई से लेकर दिल्ली तक सियासी उठापटक जारी है। इस बीच खबर है कि NCP प्रमुख शरद पवार सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलने दिल्ली जा रहे हैं। दूसरी तरफ़ इस बात पर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या उद्धव ठाकरे की शरद पवार से फ़ोन पर कोई बातचीत हुई है। अब ये सवाल उठ रहे हैं कि क्या शरद पवार महाराष्ट्र में किंगमेकर बन सकते हैं। क्योंकि NCP के मुख्य प्रवक्ता नवाब मलिक पहले की ये कह चुके हैं कि अगर बीजेपी और शिवसेना सरकार बनाने में विफल रहती हैं तो उनकी पार्टी विकल्प देने की कोशिश करेगी।

#MaharashtraElection #SharadPawar #SoniaGandhi